Jaunpur news लूट की झूठी सूचना देने वाला युवक पुलिस हवालात में, चालान भी हुआ
लूट की झूठी सूचना देने वाला युवक पुलिस हवालात में, चालान भी हुआ
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया और उसका चालान भी कर दिया।
मामला सोमवार देर रात लगभग 12:30 बजे का है। सिपाह मोहल्ला निवासी हिमांशु मौर्य बियर लेने के लिए पॉलिटेक्निक चौराहे पर स्थित दुकान पर गया था। दुकान न खुलने पर वह वहीं अंधेरे में भटकने लगा और स्थानीय लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी सुनील यादव मौके पर पहुँचे और छानबीन की। जांच में मामला महज कहासुनी का निकला। युवक द्वारा पुलिस को गुमराह करने और हलकान करने पर उसे हवालात में बंद कर चालान कर दिया गया।
