January 27, 2026

Jaunpur news जफराबाद: संदिग्ध हालात में मिली लाश की हुई पहचान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Share

जफराबाद: संदिग्ध हालात में मिली लाश की हुई पहचान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में संदिग्ध अवस्था में मिली अज्ञात युवक की लाश की पहचान हो गई है। परिजनों ने उसकी मौत को हत्या करार देते हुए आशंका जताई है।

मृतक की पहचान सुल्तानपुर जनपद के करौंदी थाना क्षेत्र के ग्राम खालिसपुर गोपालपुर निवासी पंकज कुमार (35) पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है। वह जफराबाद थाना क्षेत्र के रामनगर भडसरा में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहकर राजगीर का काम करता था।

शुक्रवार को अचानक वह घर से लापता हो गया था। रविवार को उसकी लाश गोमती नदी के किनारे कल्याणपुर में मिली थी। पहचान न हो पाने के कारण शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया था। मंगलवार को परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर उसकी पहचान की।

परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस ने मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं।


About Author