Jaunpur news मिशन जनशक्ति केंद्र की प्रभारी पुष्पा देवी ने स्कूल में बच्चियों को दी सुरक्षा की जानकारी
कोतवाली मिशन जनशक्ति केंद्र की प्रभारी पुष्पा देवी ने स्कूल में बच्चियों को दी सुरक्षा की जानकारी
जौनपुर। थाना कोतवाली मिशन जनशक्ति केंद्र की प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पा देवी अपने सहयोगी महिला कांस्टेबल के साथ होली चाइल्ड अकैडमी स्कूल पहुँचीं। वहां उन्होंने बच्चियों और छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान व महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारियों से युक्त पंपलेट भी वितरित किए गए।
इसके अलावा पुलिस टीम ने विद्यालय में आयोजित कन्या पूजन और डांडिया कार्यक्रम में भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के तहत हाल ही में एक महिला पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी उपनिरीक्षक पुष्पा देवी को सौंपी गई है। यहाँ कई महिला कांस्टेबलों की भी नियुक्ति की गई है ताकि महिलाओं और लड़कियों की समस्याओं का समाधान तुरंत हो सके।
