Jaunpur news पत्नी ने पति की पिटाई करने वाले पर दर्ज कराया मुकदमा
पत्नी ने पति की पिटाई करने वाले पर दर्ज कराया मुकदमा
साजिश के तहत कम पैसे में बिकवा दी कीमती बाइक
मछलीशहर, जौनपुर ।
कोतवाली के कटाहित खास निवासी महेंद्र की पत्नी किरण देवी ने बाजार आए पति की पिटाई करने वाले तीन लोगों पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि गांव के ही शिवम, अंकित और कृष्णा उसके पति महेंद्र कुमार को लिवाकर मछलीशहर बाजार में उनकी पुरानी बाइक बेचने के लिए ले गए थे।
आरोप यह भी है कि पीड़ित को बहला फुसलाकर उसकी कीमती बाइक को बेहद ही कम पैसे में बिकवा दिया गया।
बाइक बेचने के बाद उसी के पैसे से तीनों ने खूब नशे का सेवन किया। बाद में नशे की हालत में उक्त लोगों ने महिला के पति की पिटाई कर दी। उसके पति के सिर में गंभीर चोट आई है ।
मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक मछली शहर विनीत राय ने बताया कि किरण देवी पत्नी महेंद्र ने उक्त लोगो द्वारा अकारण ही मारने की तहरीर दी है।
तहरीर में नामजद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
