Jaunpur news कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को 20 पशुओं संग किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन सीज
जौनपुर कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को 20 पशुओं संग किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन सीज
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 बकरा और 16 बकरी बरामद की हैं, साथ ही एक पिकअप वाहन भी सीज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 30 सितंबर 2025 की सुबह करीब 8:50 बजे मुखबिर खास की सूचना पर हमाम दरवाजा इलाके से आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेंद्र पाल निवासी कोहड़ा थाना सरायख्वाजा, मोहम्मद इस्तियाक और शमीम निवासी मल्हनी पड़ाव थाना कोतवाली, तथा नौशाद निवासी बगीचा उमरखां थाना कोतवाली शामिल हैं।
कोतवाली पुलिस टीम ने नियमानुसार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक गोविंद मौर्या, हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह और कांस्टेबल नीतिश कुमार शामिल रहे।
