January 27, 2026

Jaunpur news 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 40 साल की विधवा से की शादी, सुहागरात के अगले दिन हुई मौत

Share

75 वर्षीय बुजुर्ग ने 40 साल की विधवा से की शादी, सुहागरात के अगले दिन हुई मौत

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के कुछमूछ गांव में अजीबोगरीब घटना सामने आई जब 75 वर्षीय संगरू ने 40 वर्षीय विधवा मनभावती से विवाह किया, लेकिन शादी के अगले ही दिन उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, संगरू की पत्नी अनारी की मौत एक वर्ष पूर्व हो चुकी थी और उनकी कोई संतान नहीं थी। रिश्तेदारों की सलाह पर संगरू ने बैजा रामपुर निवासी विधवा मनभावती से विवाह किया। सोमवार को नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर में रिश्तेदारों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ।

शादी के बाद दंपति ने पहली रात साथ बिताई, लेकिन मंगलवार सुबह संगरू की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन व ग्रामीण उन्हें जौनपुर के उजाला हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई है। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि फिलहाल थाने पर इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं, संगरू का शव घर पर रखा गया है और अंतिम संस्कार के लिए मुंबई से भतीजे का इंतजार किया जा रहा है।

About Author