Jaunpur news नगर पंचायत जफराबाद की बैठक में पारित प्रस्ताव, सभी वार्डों में लगेगा अध्यक्ष-ईओ व सभासदों के नाम का बोर्ड
नगर पंचायत जफराबाद की बैठक में पारित प्रस्ताव, सभी वार्डों में लगेगा अध्यक्ष-ईओ व सभासदों के नाम का बोर्ड
जफराबाद। नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को अध्यक्ष श्रीमती उम्मे रहिला की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभासदों ने पिछले कार्यों की पुष्टि करते हुए वार्डों में किए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही नगर पंचायत के प्रवेश द्वार पर अध्यक्ष, ईओ और स्थानीय सभासदों के नाम की पट्टिका लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में वार्ड नं. 2 की सभासद हीरामनी देवी ने नैपुरा मोहल्ले में सड़क रिपेयरिंग और पेयजल व्यवस्था की मांग रखी। वार्ड नं. 1 चक महमूद के सभासद दिलशाद अहमद ने नगर पंचायत के प्रवेश द्वारों पर नाम पट्टिका लगाने का प्रस्ताव रखा। वहीं वार्ड नं. 6 शेखवाड़ा के सभासद रविकांत मोदनवाल ने नालियों में मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए दवा छिड़काव कराने की मांग की। अन्य सभासदों ने भी अपने-अपने वार्ड से जुड़े प्रस्ताव दिए।
अध्यक्ष श्रीमती रहिला ने आश्वासन दिया कि बजट आते ही प्रस्तावित कार्यों का टेंडर जारी कर दिया जाएगा। ईओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई, गीला-सूखा कचरे का निस्तारण और फॉगिंग की व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में सभासद हीरामनी, सुनीता देवी, जगत नारायण, रविकांत मोदनवाल, दिलशाद अहमद, परवेज कुरेशी, सिद्दीका बानो आदि मौजूद रहे।
