January 27, 2026

Jaunpur news जफराबाद में युवक की दबंगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

Share

जफराबाद में युवक की दबंगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

जफराबाद। क्षेत्र के महरुपुर के पास 28 सितंबर को दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन-चार की संख्या में युवक ने पीड़ित को जमीन पर पटककर लात, मुक्के और पत्थरों से हमला किया। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित जान बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन दबंग लगातार उसकी पिटाई करते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित को छुड़ाया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी वीडियो वायरल होने के बाद हुई। पीड़ित को थाने बुलाया गया है और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों का संबंध जमैथा गांव से बताया जा रहा है। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है।

About Author