January 27, 2026

Jaunpur news अष्टमी पर मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

Share

अष्टमी पर मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर। सिटी स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के पास स्थित दक्षिणा काली मंदिर में अष्टमी के अवसर पर मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह पूजन-अर्चन व आरती के बाद पट खोले गए तो भक्तों का तांता लग गया।

सुबह से देर रात तक मां के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। जयकारों, घंटा-घड़ियाल की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।

प्रधान पुजारी भगवती सिंह ‘वागीश’ ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी। यह स्थलीय काली जी का सनातनी सिद्धपीठ है। मान्यता है कि मां काली की उपासना से सुख-शांति, आरोग्यता और शत्रु नाश होता है।

इस अवसर पर दलसिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, एसपी सिंह जाम, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, पप्पू सिंह, रमेश सिंह, अमित निगम, दीपक श्रीवास्तव, संतोष चतुर्वेदी, मनीष सोनकर, विक्रम गुप्त, सर्वेश सिंह, भानु मौर्या, विपिन सिंह व वंदेश सिंह सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

About Author