Jaunpur news वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण अब उम्मीद पोर्टल पर अनिवार्य : इरशाद खान
वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण अब उम्मीद पोर्टल पर अनिवार्य : इरशाद खान
जौनपुर। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कॉर्डिनेटर इरशाद खान ने जानकारी दी कि अब वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण उम्मीद पोर्टल पर कराना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी वक्फ संपत्तियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज किया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इरशाद खान ने संबंधित मुतवल्ली व जिम्मेदार लोगों से अपील की कि वे समय से पोर्टल पर पंजीकरण करा लें, अन्यथा नियमानुसार आगे कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद पोर्टल के माध्यम से न केवल संपत्तियों का पूरा विवरण उपलब्ध रहेगा, बल्कि भविष्य में उससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन की जा सकेंगी।
पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण दर्ज कराने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
