January 28, 2026

Jaunpur news पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लाठी-डंडा और असलहा लहराने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

Share

खुटहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लाठी-डंडा और असलहा लहराने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को चालान कर न्यायालय भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, सदगुरु कबीर मठ के पास ग्राम मकदुमपुर में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडा और असलहा लहराए जाने लगे। मौके पर पहुंची खुटहन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी 13 आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशू कुमार गौतम, किशन मौर्या, शनी प्रजापति, शिवम सिंह, लकी सिंह, राजशेखर यादव, आकृत सिंह, मनीष गौतम, प्रतीक पाल, कुलदीप गौतम, हिमांशू कुमार सिंह, सुमित यादव और शिवम यादव शामिल हैं। इनमें से कई पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी के दौरान शिवम यादव के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी मिला।

पूरी कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में की गई। टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने किया, जिनके साथ उपनिरीक्षक परमानंद त्रिपाठी, बच्चू लाल तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


About Author