Jaunpur news राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज में विश्व तंबाकू दिवस पर छात्रों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज में विश्व तंबाकू दिवस पर छात्रों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
जफराबाद। क्षेत्र के राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज, हुसेपुर में सोमवार को विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर की डॉ. अनामिका श्रीवास्तव ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया और उन्हें तंबाकू एवं नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि नशे से स्वयं दूर रहें और अपने मित्रों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि नशा न करने वाला व्यक्ति संतुलित आहार लेकर स्वस्थ जीवन जीता है और गंभीर बीमारियों से भी बचा रहता है।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक चंद्रभान नागा, अनिल कुमार गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, जय शंकर यादव, राजदेव मिश्रा, आनंद प्रजापति, रामबचन शर्मा, दिवाकर वर्मा, सचिन और गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
