Jaunpur news रक्तदान महादान: निरंकारी मिशन के 31 भक्तों ने किया जीवनदान
रक्तदान महादान: निरंकारी मिशन के 31 भक्तों ने किया जीवनदान
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर।
संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से मुंगरा बादशाहपुर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने रिबन काटकर किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में 31 भक्तों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर संत निरंकारी सेवादल, साध संगत और कई स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोनल इंचार्ज अशोक कुमार सचदेव ने कहा कि “रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं” – यही मिशन का संदेश है। उन्होंने बताया कि रक्तदान केवल सेवा ही नहीं बल्कि भक्ति का भी हिस्सा है, जो जाति-धर्म से परे मानवता और भाईचारे का प्रतीक है।
शिविर में जिला अस्पताल की टीम डॉ. अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में मौजूद रही। रक्तदाताओं के लिए स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता और जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय निरंकारी सेवादल का विशेष योगदान रहा।
इस ऐतिहासिक अवसर को भक्तों ने केवल रक्तदान ही नहीं बल्कि सत्संग का भी आनंद लेते हुए मानवता और सेवा की भावना को आत्मसात किया।
