January 27, 2026

Jaunpur news ट्रेन की चपेट में आकर अर्धविक्षिप्त महिला की मौत

Share


बरसठी में ट्रेन की चपेट में आकर अर्धविक्षिप्त महिला की मौत

बरसठी, जौनपुर।
थाना क्षेत्र के पपरावन गांव में रविवार की सुबह एक 65 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सरसरा गांव के कसियापुर रेलवे ट्रैक के पास उस समय हुआ, जब जौनपुर से प्रयागराज जा रही एजे पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी।

मृतका की पहचान इसरावती देवी पत्नी विश्वनाथ गौड़ निवासी पपरावन, थाना बरसठी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और अक्सर घर से अकेले निकल जाया करती थीं।

गांव वालों ने रेलवे ट्रैक पर लाश पाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


About Author