January 27, 2026

Jaunpur news भगत सिंह की जयंती पर गूंजे देशभक्ति के नारे, युवाओं से आदर्श अपनाने का आह्वान

Share


भगत सिंह की जयंती पर गूंजे देशभक्ति के नारे, युवाओं से आदर्श अपनाने का आह्वान

जौनपुर।
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में नगर के पुरानी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा स्थल पर “इंकलाब जिंदाबाद” और “शहीद भगत सिंह अमर रहें” के नारों से माहौल गूंज उठा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य एवं संगठन के संरक्षक बृजेश सिंह “प्रिंसू” ने कहा कि छोटी उम्र में देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से त्याग, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि जीवन तभी सार्थक होता है जब उसमें लक्ष्य और समर्पण हो। आज जब समाज भटकाव की स्थिति में है, तब युवाओं को भगत सिंह के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि संगठन ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा। जिला प्रभारी पिंकू सिंह ने कहा कि भगत सिंह का नाम लेने मात्र से ही जोश और ऊर्जा का संचार होता है।

इस अवसर पर नितेश कन्नौजिया, आशीष सिंह, अमित सिंह, अब्दुल्ला तिवारी, मुन्ना गुप्ता, कलंदर बिंद, अजीत यादव, आनंद यादव, पिंटू चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव ने किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।


About Author