22 लीटर अवैध शराब, 1 किलो यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी, 500 ग्राम नौसाद , एक हस्तचालित पम्प,लोहे का पाइप,गिलास एवं 305 रुपया के साथ एक शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार-

, जौनपुर।
थाना जफराबाद पुलिस ने 22 लीटर अवैध शराब, 1 किलो यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी, 500 ग्राम नौसाद , एक हस्तचालित पम्प,लोहे का पाइप,गिलास एवं 305 रुपया के साथ एक शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार-
अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह उ0नि0 रामजी सैनी, हे0का0 राजेश सिंह सेंगर ,हे0का0 सुरेश सिंह ,का0 सुशील कुमार,म0आ0 गुन्जन यादव , हे0का0 कमलेश प्रसाद सैनी व हे0का0 राजेश सिंह व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम सदर जौनपुर श्री श्याम कुमार गुप्ता मय हमराह ,का0 महेन्द्र सिंह पाल द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर हिकमत अमली का प्रयोग करते हुये खोजनपुर स्थित लल्लन चौहान के हाते मे अभियुक्तगणो के कब्जे से एक 200 लीटर प्लास्टिक ड्रम मे 22 लीटर अवैध शराब व अलग अलग प्लास्टिक के पन्नी मे 1 किलो यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी 500 ग्राम नौसाद व एक हस्तचालित पम्प व लोहे का पाइप व 20 प्लास्टिक का गिलास तथा 305 रुपया बरामद कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/2022 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधि0 के अभियुक्त जयहिन्द चौहान पुत्र लल्लन चौहान निवासी खोजनपुर थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण –
1. जयहिन्द चौहान पुत्र लल्लन चौहान निवासी खोजनपुर थाना जफराबाद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 47/2022 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधि0
2.मु0अ0सं0 682/17 धारा 60 आबकारी अधि0 ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक 200 लीटर प्लास्टिक ड्रम मे 22 लीटर अवैध शराब व अलग अलग प्लास्टिक के पन्नी मे 1 किलो यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी 500 ग्राम नौसाद व एक हस्तचालित पम्प व लोहे का पाइप व 20 प्लास्टिक का गिलास तथा 305 रुपया
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 योगेन्द्र सिंह, थाना जफराबाद जौनपुर मय टीम।
2.आबकारी निरीक्षक श्री श्याम कुमार गुप्ता मय टीम।