January 26, 2026

आज़मगढ़ में नानी व नातिन की हत्या,

Share

Azamgarh

– आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवांई गांव में अपने घर में लीलावती गुप्ता (50 वर्षीय) पत्नी उमाशंकर गुप्ता व नातिनी आंचल गुप्ता (12 वर्षीय) की धारदार हथियार से हत्या के बाद शव मिलने पर मौके पर डीआईजी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। बताया गया कि परिवार के अन्य सदस्य बिहार में रोजगार के सिलसिले में गये थे, घर में यह केवल यही दोनों लोग थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के पर्दाफाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जिसमें दीदारगंज, सरायमीर थाना के साथ ही एसओजी व सर्विलांस की टीम लगाई गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया है, रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि घर में कोई परिचित ही रात में रहा होगा क्योंकि कोई सामान लूटा नहीं गया है। कार्रवाई जारी है।

About Author