January 25, 2026

Jaunpur news फेसबुक पर दुर्गा मां के खिलाफ अभद्र पोस्ट, साइबर थाने में एफआईआर दर्ज

Share


फेसबुक पर दुर्गा मां के खिलाफ अभद्र पोस्ट, साइबर थाने में एफआईआर दर्ज

जौनपुर। विकास नगर कॉलोनी निवासी पत्रकार चंद्रमणि पांडे की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक यूजर विजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

आरोप है कि विजय कुमार ने मां दुर्गा की अश्लील तस्वीर पोस्ट की और एक भ्रामक आलेख लिखते हुए देवी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया। साथ ही समाज के दो वर्गों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए आपसी तनाव फैलाने का प्रयास किया।

नवरात्र के पावन पर्व पर अशांति फैलाने और देश की एकता-अखंडता को चुनौती देने जैसे गंभीर अपराध को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


About Author