बोर्ड परीक्षा के संदर्भ में छात्रों को सुझाव

बोर्ड परीक्षा के संदर्भ में छात्रों को सुझाव
यूपी बोर्ड की परीक्षा समय सारणी आने से छात्र-छात्राएं अंग्रेजी विषय में दबाव महसूस कर रहे हैं l उनमें घबराहट बहुत ज्यादा है l इस परिस्थिति में हम अंग्रेजी के महत्वपूर्ण तथ्य अनसीन पैसेज ,लेटर राइटिंग ,निबंध और ग्रामर विषय की तैयारी करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं l अनसीन पैसेज के प्रश्नों को कई बार पढ़े l उसके उपरांत पैसेज को पढ़ें। जिससे प्रश्नों के उत्तर आसानी से लिख सकेंगे l निबंध में विगत वर्षों से समसामयिक समस्याओं पर परीक्षा में आने का ट्रेंड रहा है l जिसमें कोविड-19, पर्यावरण प्रदूषण और विज्ञान वरदान या अभिशाप प्रमुख है l अंग्रेजी ग्रामर में प्रैक्टिस सेट की बार-बार प्रैक्टिस करें, जिससे ग्रामर की गलतियों को सुधारा जा सके । और अंत में सभी विद्यार्थियों से यह कहना चाहूंगा , कि सुंदर लिखावट के साथ साथ प्रश्नों को क्रमबद्धता में करें ,जिससे आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके l इसी के साथ सभी छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के हार्दिक शुभकामनाएं l।
संजय सिंह (प्रवक्ता अंग्रेजी)
जनक कुमारी इंटर कॉलेज हुसैनाबाद जौनपुर