January 24, 2026

Jaunpur news जेब्रा संस्था आयोजित करेगी सामूहिक विवाह समारोह, 7 दिसंबर को मोहम्मद हसन कॉलेज मैदान में होगा आयोजन

Share

जौनपुर में जेब्रा संस्था आयोजित करेगी सामूहिक विवाह समारोह, 7 दिसंबर को मोहम्मद हसन कॉलेज मैदान में होगा आयोजन

जौनपुर। सामाजिक कुरीतियों को मिटाने और दहेज रहित विवाह की परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जेब्रा संस्था आगामी 7 दिसंबर 2025 को मोहम्मद हसन महाविद्यालय, सुखीपुर मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने जा रही है।

लगभग 25 वर्ष पूर्व समाजसेवी संजय सेठ द्वारा शुरू की गई इस पहल ने न केवल कई परिवारों को राहत दी, बल्कि इसे सरकारों ने भी अपनाया। संस्था का नारा “सामूहिक विवाह: शर्म नहीं, स्वाभिमान है” समाज में नई सोच को जन्म दे रहा है।

इस समारोह में दुल्हा-दुल्हन की बारात गाजे-बाजे और सम्मानजनक परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ निकलेगी। हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण से होगा, जबकि मुस्लिम व अन्य धर्मावलंबियों की शादियां उनके रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न कराई जाएंगी। कन्यादान में वस्त्र, आभूषण, पलंग, बर्तन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम की तैयारियां महीनों पहले से चल रही हैं और नामांकन हेतु विभिन्न तहसीलों के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। संस्था का उद्देश्य है कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को फिजूलखर्ची से बचाते हुए सामाजिक सम्मान के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत कराई जा सके।

जौनपुरवासियों के लिए यह दिन सौभाग्यशाली अवसर माना जा रहा है, जब शहनाई की मधुर ध्वनि और दहेज-मुक्त विवाह की मिसाल पूरे जिले में गूंजेगी।

About Author