January 24, 2026

Jaunpur news अंतर्जनपदीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, मोकलपुर की टीम बनी विजेता

Share

वीबीएसपीयू अंतर्जनपदीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, मोकलपुर की टीम बनी विजेता

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर्जनपदीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर के खेल मैदान में उत्साह और भव्यता के साथ हुआ।

फाइनल मुकाबले में माँ प्यारी देवी पीजी कॉलेज, मोकलपुर (मड़ियाहूं, जौनपुर) ने राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, गाजीपुर को कड़े संघर्ष में हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। उपविजेता टीम को भी समारोह में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि “शिक्षा और खेल दोनों का संतुलन उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। खेल आत्मविश्वास, अनुशासन और तकनीकी दक्षता का आधार है।”

अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि “अनुशासन, शिक्षा और खेल ही सफलता का वास्तविक आधार हैं। विद्यार्थियों को इन तीनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहिए।”

समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। अंत में निर्णायकों, अतिथियों और सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त कर प्रतियोगिता का समापन किया गया।

About Author