ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में प्रभावित परिवारों से मिलीं सांसद प्रिया सरोज

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज बाजार (सरैया गांव) में सोमवार को माननीय न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुँची टीम का विरोध और हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने देर रात 15 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में 10 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।

सरैया गांव निवासी दीपक कुमार दूबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुँचे अमीन सुनील कुमार सरोज और सहायक अमीन रमेश कुमार के साथ पुलिस बल पर कब्जाधारियों ने हमलावर हो गयें।
बताया गया कि पुलिस और अमीन द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद गोरख पुत्र लालमन, दीपचंद पुत्र पराऊ सरोज, अछेलाल पुत्र लालमन, सौरभ पुत्र छोटू उर्फ सूरज, शांति देवी पत्नी राजेश, सीता पत्नी दीपचंद, बेबी पत्नी अछेलाल, मीना पत्नी सूरज सहित कई लोग मकान व झोपड़ी से सामान हटाने को तैयार नहीं हुए। इसके बजाय आरोपितों ने सड़क जाम कर दिया और पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान महिलाओं ने कब्जे की झोपड़ी में आग भी लगा दी।
पुलिसकर्मियों और महिला पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सड़क जाम, आगजनी सहित सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि यह कार्रवाई सीडीसी जज जौनपुर के न्यायालय से अरुण कुमार बनाम हरीदास वाद में परित इजरा आदेश के अनुपालन में की गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की गई है और विवेचना जारी
व्यापार मंडल अध्यक्ष बोले – हर संभव मदद की जाएगी

जलालपुर। पराऊगंज बाजार के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना अनुचित था, लेकिन पीड़ितों की कानूनी लड़ाई में भी सहयोग किया जाएगा। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिसके नाम पर पूरा बाजार बसा था, आज उसी का वंशज बेघर हो गया। लेकिन कानून के आगे सभी को झुकना पड़ता है।
पीड़ित परिवार से मिलीं सांसद प्रिया सरोज, न्याय का भरोसा दिया
जलालपुर। माननीय न्यायालय के आदेश के बाद हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में प्रभावित परिवारों से मंगलवार को मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज ने मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिवार के लोगों ने सांसद के सामने रो-रो कर अपने बेघर होने की पीड़ा साझा की और पुनः घर बसाने की गुहार लगाई।