Jaunpur news 77 वें गणतंत्र दिवस का उत्साह सातवें आसमान पर, तिरंगामय हुआ जनपद
77 वें गणतंत्र दिवस का उत्साह सातवें आसमान पर, तिरंगामय हुआ जनपद
जनपद में 77 वें गणतंत्र दिवस का उत्साह सातवें आसमान पर है। रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूली बच्चों ने गणतंत्र दिवस की साज सज्जा के लिए खूब जमकर खरीदारी की और स्कूल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की। सोमवार की सुबह पूरे उत्साह से विद्यालयों को रवाना हुए।सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर तिरंगा लगाये दो पहिया और चार पहिया वाहन फर्राटा भरते हुए सड़कों पर दौड़ रहे हैं। स्कूली वैन और बसों में तिरंगे की टोपी लगाए हाथों में तिरंगा लिये और गालों पर तिरंगे का स्टीकर चिपकाकर हाथ हिलाते हुए सड़कों पर गुजर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में गांवों की गलियों से हाथ में कागज के तिरंगे को लेकर बच्चों की फौज विद्यालयों में इकट्ठा हो रही है। विद्यालयों और कार्यालयों की चहल-पहल और साज सज्जा को देखकर हर कोई अभिभूत है।
