September 23, 2025

पराऊगंज चोरी का जलालपुर पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

Share

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित किराने की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का सामान, नगदी, उपकरण तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया एक ऑटो बरामद हुआ है।

बताया गया कि 14 सितंबर की रात पुल्लू यादव निवासी मठियां (छातीडीह) की दुकान में चोरी हुई थी। घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया था और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग उठने लगी । उधर चोरी की घटना के बाद चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह छुट्टी पर चली गईं, जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने मोर्चा संभाला और कई टीमें गठित कर चोरों की तलाश शुरू की जिसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। ।छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने रेहटी तिराहे से जितेन्द्र उर्फ खरपत्तू और विनोद सोनकर दोनों निवासी मजगांवा कला, को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1640 रुपये सिक्कों में, गुटखा व जर्दा की 25-25 पुड़िया, चोरी करने के उपकरण, 1.5 किलो छुहाड़ा, 1.45 किलो मूंगफली तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया एक ऑटो बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 14 सितंबर की रात पराऊगंज बाजार स्थित दुकान की छत का पटिया उखाड़कर अंदर घुसकर 85 हजार रुपये नगद, सिक्के, गुटखा, छुहाड़ा और मूंगफली चोरी की थी। दोनों ने पैसे आपस में बांट लिए और अपने हिस्से से ऑटो खरीद लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में जितेन्द्र के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है, जबकि विनोद पर चोरी, आबकारी और एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामले पूर्व से दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक शहनवाज सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल चन्दन सिंह, हेड कांस्टेबल रामपैत कनौजिया और कांस्टेबल अजय चौहान शामिल रहे।

About Author