January 27, 2026

Jaunpur news भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

Share


जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया स्थित प्रसाद स्कूल के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के उदय चंद्रपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश यादव का 22 वर्षीय पुत्र अनुराग यादव रात करीब 12 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था।
तेज रफ्तार में बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनुराग गंभीर रूप से घायल होकर काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरों ने स्थिति देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही शीतला चौकिया चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल की आकस्मिक कक्ष में तैनात चिकित्सक डॉ. सलमान अंसारी ने परीक्षण के बाद अनुराग को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

About Author