Jaunpur news ईओ विजय कुमार सिंह ने दिया निर्देश, विसर्जन स्थल पर खुदवाया जाएगा कुंड

ईओ विजय कुमार सिंह ने दिया निर्देश, विसर्जन स्थल पर खुदवाया जाएगा कुंड
जफराबाद।
नगर पंचायत जफराबाद के ईओ विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को गोमती नदी स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को तत्काल कुंड खुदवाने और सभी मार्गों पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विसर्जन कुंड का निर्माण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जोगेन्द्र निषाद, राजमन, वेद प्रकाश, ओमकार यादव सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।