September 23, 2025

Jaunpur news एसपी सिटी ने किया जफराबाद रामलीला का शुभारंभ, अयोध्या के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

Share


एसपी सिटी ने किया जफराबाद रामलीला का शुभारंभ, अयोध्या के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

जफराबाद।
श्री रामलीला समिति जफराबाद के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव एवं भाजपा युवा मोर्चा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद व्यास मंच का पूजन किया गया।

कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष जबिन्दर साहू, व्यवस्थापक व पूर्व चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल, भाजपा नेता प्रवीन सिंह, शिवम बरनवाल सहित गणमान्य लोगों ने वैकुण्ठवासी श्री लक्ष्मी नारायण की आरती उतारी और रामलीला का श्रीगणेश किया।

अयोध्या से आए कलाकारों ने नारद मोह, विश्व मोहिनी स्वयंवर और रावण जन्म जैसी लीलाओं का आकर्षक मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नगरवासी उपस्थित रहे।


About Author