Jaunpur news नैनो जागरूकता अभियान ने दिखाया दम

नैनो जागरूकता अभियान ने दिखाया दम
सदस्यता महाअभियान में उमड़ी किसानों की भीड़
सुइथाकला, जौनपुर।
क्षेत्र के अर्सिया स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति में सोमवार को किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद सैकड़ो किसानों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष बेचन सिंह ने कहा कि नैनो उर्वरक किसानों के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित हो रहा है। गांव-गांव इसके प्रचार के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इससे किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी और खेती किसानी भी खुशहाल होगी।
शाहगंज ब्लाक के अपर जिला सहकारी अधिकारी राधेश्याम ने सदस्यता अभियान से जुड़ने पर किसानों को प्राप्त होने वाले लाभ पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे इसकी सदस्यता ग्रहण करके हम अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।
इफको से आये विवेक बरनवाल ने इफको के
परिवर्तन कारी उत्पाद नैनो डीएपी, नैनो यूरिया, नैनो जिंक , नैनो कॉपर के प्रयोग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने किसानों को इनके प्रयोग से होने वाले आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ के बारे में भी किसानों को बताया।
अजीत यादव ने किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्वों पूर्ति करने के लिए उपयोगी जैव उर्वरक और डीकेंपोजर के उपयोग के बारे में किसानों को बताया ।
सभा में उपस्थित किसानों ने खेती में नैनो उर्वरक प्रयोग के बारे में अनेकों शंकाओं का समाधान पाया।
समिति के अध्यक्ष ने किसानों को स्वदेशी उत्पाद इफको नैनो यूरिया, प्लस, नैनो डीएपी अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि नैनो के उपयोग से देश की आर्थिक मजबूती में बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर अमरपाल सिंह ,खुशीराम मिश्र काका, राम सिंह, राम लोचन यादव समेत क्षेत्र के जागरूक किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।