Jaunpur news धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एक गिरफ्तार

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एक गिरफ्तार
खेतासराय पुलिस की सक्रियता से बाख गया बवाल
खेतासराय, जौनपुर।
धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से यूपी डायल-112 पर झूठी सूचना देने वाले एक शातिर युवक को खेतासराय
थाना पुलिस ने सोमवार को बेहद ही तत्परता के साथ गिरफ्तार कर लिया। वरना इलाके में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस की इस सक्रियता पर इलाके के लोगों ने प्रसन्नता जताई है।
दरअसल खेतासराय थाना अंतर्गत कलापुर गांव निवासी
रबिन्दर राजभर पुत्र स्व बद्रीनाथ राजभर ने सोमवार को
यूपी डायल112 पर यह सूचना दिया कि कलापुर गांव में लगाए गए दुर्गा पूजा पंडाल पर एक वर्ग विशेष के लोगों ने बवाल कर लिया है। शिकायतकर्ता ने यह भी फोन पर कहा कि दूसरे वर्ग के कुछ लोग यहां आए और पूजा पंडाल में गंदा पानी फेंक दिए। इससे सभी भक्तों में खासा आक्रोश हो गया है लोग पूजा कार्यक्रम के पास पहुंच रहे हैं। कोई बड़ी घटना हो सकती है । उधर यूपी डायल 112 की सूचना मिलते ही खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, उप निरीक्षक कपिल देव, हेड कांस्टेबल शिवजी यादव, पीआरबी व कांस्टेबल आलोक तिवारी समेत भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे मामले की गहराई से घन्टो देर तक छानबीन की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया। लोगों से पूछताछ हुई बाद में यह साबित हुआ कि धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए शिकायतकर्ता ने गलत सूचना दिया है।
इस पूरे मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ व डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान को देते हुए शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर थाने ले आई । यहां कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अपनी गलतियों को स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान यह बताया कि हमने धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए गलत सूचना दिया था।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।