जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

जौनपुर 09 मार्च 2022 (सू0वि)- 10 मार्च को होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए मतगणना की प्रक्रिया के सम्बंध में और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतगणना की कार्रवाई संपन्न कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से शांतिपूर्वक तरीके से मतदान का कार्य संपन्न हुआ है। इसी प्रकार मतगणना का भी कार्य शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करें। सुबह 8.00 बजे से मतगणना शुरू होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिया कि नियत समय से स्ट्रांग रुम खोलते समय आप सभी स्वयं अथवा अपने निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। मतगणना हेतु प्रत्येक टेबुल के लिए मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति/पहचान पत्र संबंधित रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। सर्वप्रथम पोस्टल, ईटीपीबीएस की गणना प्रारम्भ की जायेगी।
उन्होंने कहा कि समस्त प्रत्याशियों से अपने एजेंटों के साथ समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है, जिससे मौके पर किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो सके। साफ छवि के व्यक्ति को ही एजेंट बनाये जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मतगणना हाल में मोबाइल, कलकुलेटर एवं डिजिटल कोई भी सामग्री एवं गुटखा, पान, सिगरेट इत्यादि ले जाना पूर्णतयाः वर्जित है। मतगणना हाल में केवल पेन, पेन्सिल, नोटबुक, सादा कागज ले जा सकते है। मोबाइल डिवाइस के साथ किसी एजेंट को प्रवेश करने की अनुमति नही दी जाएगी।
प्रत्येक टेबुल/राउण्ड की गणना के बाद उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं द्वारा फार्म 17 सी के पृष्ठ भाग पर हस्ताक्षर किया जाना अनिवार्य होगा। अन्त में प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 05-05 बूथों की मतगणना लाटरी सिस्टम के आधार पर वीवीपैट की पर्ची के माध्यम से किया जायेगा।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।