January 26, 2026

Jaunpur news बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, नगदी व लाखों के जेवरात पार

Share

बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, नगदी व लाखों के जेवरात पार

मुफ्तीगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के पतौरा और खटहरा गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोर राकेश यादव और खेलावन यादव के घर से कुल 14 हजार नकद व लाखों के कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार पतौरा गांव निवासी राकेश यादव के घर के पीछे से घुसे चोरों ने 10 हजार नगद समेत जेवरात चोरी कर लिया। वहीं, कुछ दूरी पर स्थित खटहरा गांव निवासी खेलावन यादव के घर से 4 हजार नगद व जेवरात पार कर दिए।

घटना के बाद चोरों ने राकेश यादव के घर से करीब 50 मीटर दूर धान के खेत में बक्सा व बैग फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। तत्पश्चात फोरेंसिक व फिंगरप्रिंट टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर सैंपल अपने कब्जे में लिया।

चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

✍️ धीरज सोनी


About Author