January 27, 2026

Jaunpur news उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली, कहा– पीड़ितों की सेवा ही सच्ची मानवता

Share


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली, कहा– पीड़ितों की सेवा ही सच्ची मानवता

जौनपुर।
शुक्रवार को जनपद आगमन पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ब्रजेश पाठक का रेडक्रॉस जौनपुर इकाई के सचिव डॉ. मनोज वत्स ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने रेडक्रॉस जौनपुर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “पीड़ितों की सेवा करना मानवता की सेवा से बढ़कर है। रेडक्रॉस लगातार मानवीय कार्यों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।”

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने रेडक्रॉस की ओर से बड़ी संख्या में क्षय रोगियों को पोषण पोटली किट वितरित की। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्ग तक सहायता पहुँचाना सरकार और सामाजिक संगठनों की साझा जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, सीडीओ ध्रुव खड़िया, एसपी डॉ. कौस्तुभ, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित जिले के कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि व रेडक्रॉस सदस्य उपस्थित रहे।


About Author