Jaunpur news पीयू में महाविद्यालय प्रबंधकों को राहत: मानक पूरा करने पर मिलेगा संबद्धता विस्तार, 30 अक्टूबर तक शिक्षक चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश
पीयू में महाविद्यालय प्रबंधकों को राहत: मानक पूरा करने पर मिलेगा संबद्धता विस्तार, 30 अक्टूबर तक शिक्षक चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संबद्धता विस्तार को लेकर स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के बैनर तले महाविद्यालय प्रबंधकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विश्वविद्यालय पहुंचा और कुलपति प्रो. वंदना सिंह व कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
प्रबंधकों ने बताया कि 50 से अधिक कॉलेजों का संबद्धता विस्तार लंबित है। उन्होंने आग्रह किया कि छात्रहित में इन कॉलेजों को अवसर दिया जाए। प्रबंधकों ने यह भी आश्वासन दिया कि जिन कॉलेजों में प्रवक्ताओं का अनुमोदन या अन्य मानकों की कमी है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रबंधकों को आश्वस्त किया कि मानक पूरे करने वाले कॉलेजों को संबद्धता विस्तार का अवसर दिया जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि 30 अक्टूबर तक शिक्षक चयन प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी की जाए, अन्यथा संबंधित कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र से प्रवेश रोक दिया जाएगा।
इस निर्णय से कॉलेज प्रबंधकों ने राहत की सांस ली।
इस अवसर पर पीयू शिक्षक संघ अध्यक्ष राहुल सिंह, महामंत्री शैलेंद्र सिंह समेत महासंघ अध्यक्ष चन्द्रेश सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मानसिंह, रामानंद यादव, मुन्नेलाल यादव, भूपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
