January 28, 2026

Jaunpur news दिशा समिति की बैठक संपन्न: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने दिए सख्त निर्देश, किसानों को समय से यूरिया-बीज उपलब्ध कराने पर जोर

Share


दिशा समिति की बैठक संपन्न: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने दिए सख्त निर्देश, किसानों को समय से यूरिया-बीज उपलब्ध कराने पर जोर

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में सह-अध्यक्ष सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी समेत जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की मुख्य बातें

  • मनरेगा कार्यों में मजदूरों का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए।
  • अन्नपूर्णा भवन निर्माण जनप्रतिनिधियों की सहमति से कराया जाए।
  • पीडब्ल्यूडी द्वारा शिलापट्ट संबंधी गलत सूचना पर कड़ी नाराजगी, स्पष्टीकरण तलब।
  • 8 साल से अधूरी पड़ी सड़कों को शीघ्र पीडब्ल्यूडी के जरिए पूरा करने के निर्देश।
  • दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर रंबल स्ट्रिप्स व संकेतक चिन्ह लगाने के आदेश।
  • टोल प्लाजा पर अवैध वसूली व स्थानीय लोगों से पैसे लेने की शिकायत पर एनएचएआई अधिकारियों को फटकार, सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी।
  • जिला अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण, डॉक्टरों की उपस्थिति और मरीजों के बेहतर इलाज पर विशेष जोर।
  • मछलीशहर सीएचसी की बाउंड्री वॉल दुरुस्त करने और हौज ट्रॉमा सेंटर की खराब अल्ट्रासाउंड मशीन तुरंत संचालित कराने के निर्देश।
  • जनपद में एमआरआई मशीन लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन।
  • कृषि विभाग को किसानों को समय से यूरिया, बीज व उर्वरक उपलब्ध कराने और काला बाजारी/ओवररेटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश।
  • कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सीएचसी-पीएचसी में सफाई व्यवस्था और निर्माणाधीन पुल समय पर पूरा करने का आदेश।

सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आश्वस्त किया कि सांसद द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।

उपस्थित लोग
बैठक में विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, शाहगंज रमेश सिंह, केराकत तूफानी सरोज, मल्हनी लकी यादव, मुगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मड़ियाहूं डॉ. आर के पटेल, मछलीशहर डॉ. रागिनी सोनकर, एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिन्सू’, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या समेत अधिकारीगण व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


About Author