September 23, 2025

चोरी का खुलासा नहीं, चौकी इंचार्ज छुट्टी पर

Share

जौनपुर।जलालपुर के पराऊगंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर बीते सोमवार को किराना दुकान में छत काटकर हुई बड़ी चोरी की घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। बताया गया जा रहा कि पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह घटना के बाद से छुट्टी पर चली गई हैं। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने दावा किया है कि चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। सर्विलांस की मदद से जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरी का माल बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Author