फिर चोरों ने चौकी इंचार्ज को दी खुली चुनौती

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के पराऊगंज बाजार में चोरों ने पुलिस चौकी से महज़ 200 मीटर की दूरी पर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह को एक बार फिर खुली चुनौती दी है।
इससे पूर्व भी चोरों ने पुलिस चौकी से केवल 50 मीटर की दूरी पर एक ही रात में नौ दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की थी। उस घटना का खुलासा तो पुलिस ने किया था, लेकिन व्यापारी आज तक उस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं।
निर्भीक चोरों ने आराम से की वारदात

जौनपुर। चोरों ने पराऊगंज बाजार स्थित जिस किराने की दुकान को निशाना बनाया। वे पूरी तैयारी के साथ पहुंचे और छत काटकर दुकान के भीतर घुसे। आशंका है कि माल को बाहर निकालने के लिए दुकान में रखे खाट का सहारा लिया गया। घटनास्थल की स्थिति से साफ झलकता है कि चोर पूरी तरह निडर होकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
चोर इलाके के ही होने की आशंका

जौनपुर। पीड़ित दुकानदार पल्लू यादव, निवासी छातीडीह मठिया, ने बताया कि रविवार होने के कारण त्यौहार पर बिक्री अधिक हुई थी। गल्ले के साथ कुछ रुपए एक चॉकलेट के डिब्बे में भी रखे गए थे। आश्चर्य की बात यह रही कि वह डिब्बा नीचे रखा था और उसके ऊपर दो डिब्बे और रखे हुए थे, दोनो डिब्बे को हटाकर पैसा चोरी किया गया जबकी और डिब्बे अपने लाइन में सीधे खडे़ थे।
इससे अंदेशा है कि चोरी करने वाले व्यक्ति को दुकान की हर बारीकी की जानकारी थी।
व्यापारियों की पुलिस से अपील

जौनपुर। पराऊगंज के स्थानीय व्यापारियों ने आशंका जताई है कि कहीं पुलिस इस घटना को ‘आपदा को अवसर’ में न बदल दे। उनका कहना है कि अलग-अलग जगहों से पूर्व में कई बार ऐसा मामला सामने आया है कि घटना के बाद पुलिस क्षेत्र के निर्दोष लोगों को पकड़कर पूछताछ के नाम पर परेशान करती है और फिर उनसे मोटी रकम लेकर छोड़ देती है।
व्यापारियों ने मांग की है कि इस बार जल्द से जल्द असली आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी का पर्दाफाश किया जाए तथा पीड़ित दुकानदार का चोरी हुआ रुपया और सामान बरामद किया जाए,उनका कहना है कि चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह के पिछले चोरी की घटना के खुलासे को दृष्टिगत रखते हुए उनपर भरोसा नहीं रह गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि असली चोरों को पड़कर चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा और माल भी बरामद किया जाएगा।