September 23, 2025

Jaunpur news नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की सीख दे रहा एनसीसी प्रशिक्षण शिविर

Share


नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की सीख दे रहा एनसीसी प्रशिक्षण शिविर

सिंगरामऊ (जौनपुर)। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय परिसर में 96 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन विकास कुमार पंजियार ने निरीक्षण किया।

शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों के 295 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस दौरान कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बंकर ब्रस्टिंग का रोमांचक प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया।

निरीक्षण के बाद कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैप्टन पंजियार ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है।

इस अवसर पर कर्नल शंकर सिंह गौतम, लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन सिंह, मेजर सत्य प्रकाश सिंह, सुबेदार मेजर गुरतेज सिंह, मेजर विमलेश कुमार पाण्डेय, सुबेदार फिलिस ओराव, नायब सुबेदार विगेन्द्र कुमार सिंह सहित पीआई स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


About Author