Jaunpur news घर लौट रहे दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

मुंगरा बादशाहपुर में सनसनी घर लौट रहे दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या
Jaunpur news जौनपुर मुंगरा बादशाहपुर । थाना क्षेत्र के रामनगर में देर रात उस समय दहशत फैल गई जब बाइक से घर लौट रहे दो सगे भाइयों की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार मझगांवा चंदौकी गांव निवासी शाहजहां (60) और उनका छोटा भाई जहांगीर (45) देर रात मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों रामनगर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना का पर्दाफाश करने के लिए सात टीमें गठित की गई हैं।