January 24, 2026

Jaunpur news साइकिल चोरी से परेशान बुजुर्ग को एसडीएम ने दी नई साइकिल, मानवीय पहल की पूरे क्षेत्र में चर्चा

Share


साइकिल चोरी से परेशान बुजुर्ग को एसडीएम ने दी नई साइकिल, मानवीय पहल की पूरे क्षेत्र में चर्चा

जौनपुर।
कुंवारदा गांव निवासी रामजैन यादव पुत्र स्वर्गीय बाबूराम यादव किसी कार्य से कलेक्ट्रेट कचहरी आए हुए थे। लगभग 11 बजे उनकी साइकिल चोरी हो गई। अचानक साइकिल चोरी होने से बुजुर्ग रामजैन यादव काफी परेशान हो गए और बेबस नजर आने लगे।

इसी दौरान मामला एसडीएम सदर संतवीर सिंह के संज्ञान में आया। उन्होंने तुरंत मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपने मातहतों को निर्देश दिया कि बुजुर्ग को नई साइकिल उपलब्ध कराई जाए। आदेश मिलते ही दुकान से तुरंत नई साइकिल मंगवाई गई और उसे रामजैन यादव को सौंप दिया गया।

नई साइकिल मिलते ही बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी झलक उठी। उनकी मुस्कान देखकर मौजूद लोग भी भावुक हो गए। इस अनोखी पहल की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है और लोग एसडीएम के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि “जहां आमतौर पर लोग छोटी घटनाओं को नजरअंदाज कर देते हैं, वहीं एसडीएम संतवीर सिंह ने बड़ा दिल दिखाकर मिसाल पेश की है।”


About Author