January 25, 2026

Jaunpur news स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

Share

स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

छिनैती में असफल होने पर शिक्षक की मारकर तोड़ दिया उंगली

जौनपुर।
गुरूवार को स्कूल से वापस घर जा रहे शिक्षक को बाइक सवार बदमाशों ने छिनैती की नियत से ओवरटेक कर रोक लिया।
छिनैती में असफल होने पर बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई से शिक्षक को काफी चोटें आयी है और उनके हाथ की अंगुली टूट गयी।
घायलावस्था में उन्हें प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बड़ेरी चौकी अंतर्गत कोहड़ा गांव के पास की है।
मछलीशहर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी लालचंद पाल बरसठी ब्लॉक के घनापुर गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है।
वह गुरूवार को रोज की तरह स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह कोहड़ा गांव के अर्सी नदी पुलिया के पास पहुँचे सरपत के झुरमुट की आड़ में अपाचे बाइक सवार तीन लोग ओवरटेक कर रोक कर छिनैती का प्रयास किया लेकिन उसमें असफल होने पर शिक्षक की पिटाई करने लगे। शिक्षक बाइक छोड़ चिल्लाते हुए खेत मे कूद गये, आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख बदमाश फरार हो गये। शिक्षक ने यूपी 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। रास्ते में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से से फुटेज निकालकर जांच में लगी है।
इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज बड़ेरी विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षक पर डंडे से हमला हुआ है, लेकिन कोई छिनैती नही हुई है। जांच की जा रही है कि उनकी छिनैती की नियत थी या किसी से दुश्मनी तो नही है। सभी बिदुओं पर जाँच की जा रही है।

बाक्स
शिक्षक नेता ने घटना पर जताया आक्रोश
बरसठी। मछलीशहर क्षेत्र के दाऊदपुर निवासी जूनियर विद्यालय के शिक्षक लालचंद पाल के ऊपर शुक्रवार को बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले से जिले भर के शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। उत्तर प्रदशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी की अति आवश्यक बैठक शुक्रवार की शाम जौनपुर स्थित कैंप कार्यालय में हुई ।
इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने अपने शिक्षक साथी के साथ हुए जानलेवा हमले और छिनैती के असफल प्रयास की घटना की कड़ी निंदा की।
कहां की जिले में अब शिक्षक समाज पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है । शिक्षक भाई और बहनों के साथ स्कूल आते और जाते कब कौन सी घटना हो जाए कोई सुनिश्चित नहीं है। अभी चंद दिन पहले ही अपने शिक्षक साथी संतोष यादव को गोली मारकर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश हुआ इधर एक और वारदात हो गई।
जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि बरसठी थाना पुलिस अगर इस मामले का जल्द खुलासा नहीं करती तो हम लोग चार दिन बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में ज्ञापन देंगे।
बैठक में रवि चंद यादव, लालसाहब यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह ,रामदुलार यादव, सुनील यादव ,देशबंधु यादव, श्यामलाल मौर्य ,राकेश कुमार पांडे ,लक्ष्मीकांत सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रियंका सिंह ,डॉक्टर उषा सिंह ,अंजू यादव, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, राममिलन, मुन्नालाल अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author