Jaunpur news सड़क हादसे में अखबार विक्रेता गंभीर, वेंटिलेटर पर भर्ती

सड़क हादसे में अखबार विक्रेता गंभीर, वेंटिलेटर पर भर्ती
मड़ियाहूं (जौनपुर)।
कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव निवासी अखबार विक्रेता राम मूर्ति गुप्ता सोमवार दोपहर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर किया गया। वहां आईसीयू में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
राम मूर्ति गुप्ता प्रतिदिन जमालापुर बाजार से अखबार लेकर टीवीएस मोटरसाइकिल से वितरित करते थे। सोमवार को अखबार बांटने जाते समय सीरिया गांव स्थित 135 एनएच हाईवे पर उनकी मोटरसाइकिल पिकअप गाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद पिकअप गाड़ी जमालापुर की ओर भाग गई, लेकिन सूचना पर पहुँची चौकी पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।
परिजनों के अनुसार गंभीर चोटों के चलते राम मूर्ति गुप्ता अब बोलने में असमर्थ हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।