September 8, 2025

Jaunpur news वसीरपुर में कोटे की दुकान का आवंटन फिर टला, एसडीएम को भेजी गई रिपोर्ट”

Share


“वसीरपुर में कोटे की दुकान का आवंटन फिर टला, एसडीएम को भेजी गई रिपोर्ट”

जफराबाद। क्षेत्र के वसीरपुर गांव की कोटे की दुकान का आवंटन सोमवार को आयोजित खुली बैठक में एक बार फिर नहीं हो सका। अब यह मामला एसडीएम के अगले आदेश तक टल गया है।

गौरतलब है कि पूर्व कोटेदार की अनियमितताओं और जेल जाने के बाद दुकान का आवंटन रद्द कर दिया गया था। तब से ग्रामीणों को राशन गांव की दूसरी दुकान से अटैच कराकर दिया जा रहा है।

एसडीएम सदर के आदेश पर 16 जुलाई को पहली बैठक बुलाई गई थी, जिसमें निर्देश था कि कोटे की दुकान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को दी जाए। लेकिन गांव में ऐसा कोई परिवार न होने से रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई। इसके बाद दोबारा आदेश आया कि दुकान अनुसूचित जाति के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को आवंटित की जाए।

सोमवार को हुई बैठक भी बेनतीजा रही क्योंकि गांव में ऐसा कोई पात्र व्यक्ति मौजूद नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि जब दुकान पुराने कोटेदार से हटा ली गई, तो उसे लंबे समय तक दूसरी दुकान से अटैच कर चलाने के बजाय गांव के किसी समूह को दे देना चाहिए।

एडीओ पंचायत सिरकोनी रत्नेश सोनकर ने बताया कि बैठक एसडीएम के आदेश पर हुई थी। रिपोर्ट भेज दी गई है, आगे के आदेश मिलने पर ही निर्णय होगा। बैठक में अंकेश सरोज, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


About Author