September 8, 2025

Jaunpur news जफराबाद में गर्भवती महिला बनी साइबर ठगी का शिकार, खाते से उड़ाए गए 1.04 लाख रुपये”

Share


“जफराबाद में गर्भवती महिला बनी साइबर ठगी का शिकार, खाते से उड़ाए गए 1.04 लाख रुपये”

जफराबाद। क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार निवासी एक गर्भवती महिला के खाते से सोमवार की सुबह साइबर ठगों ने एक लाख चार हजार से अधिक रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने तत्काल साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता बबिता जायसवाल, पुत्री अरविंद कुमार जायसवाल, को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कॉन्फ्रेंस कॉल पर पहले से ही एक आशा कार्यकर्ती को जोड़ा हुआ था। बातचीत के दौरान ठग ने गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया। बबिता को आशा कार्यकर्ती की आवाज सुनाई दी, जिससे उसे विश्वास हो गया कि यह कॉल असली है।

इसी बीच, बबिता के मोबाइल पर खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। थोड़ी ही देर में उसके खाते से 1,04,185 रुपये आठ बार में कट गए। जब उसने आपत्ति जताई तो ठग ने कहा कि जल्द ही पैसा वापस कर दिया जाएगा, लेकिन कॉल कटने नहीं दी।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज की और तुरंत पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी।

बबिता ने कहा कि आशा कार्यकर्ती की आवाज सुनकर उसे विश्वास हुआ था कि यह फ्रॉड नहीं है। वहीं, आशा कार्यकर्ती ने बताया कि उनसे सिर्फ इंजेक्शन और डोज से जुड़ा सवाल पूछा गया था, बाकी बातचीत उन्हें सुनाई नहीं दी।

परिवार को अब पुलिस और साइबर थाने से न्याय की उम्मीद है।


About Author