September 8, 2025

Jaunpur news सोशल मीडिया की ताकत: गुमशुदा रोशनी सुरक्षित लौटी अपने घर

Share

सोशल मीडिया की ताकत: गुमशुदा रोशनी सुरक्षित लौटी अपने घर

जौनपुर/रामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दमोदरा गांव की युवती रोशनी सिंह (24 वर्ष), पुत्री पंकज सिंह, 3 सितंबर 2025 को अचानक लापता हो गई थी। मानसिक बीमारी से पीड़ित होने के चलते उसका इलाज चल रहा था। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई।

इसी बीच, रोशनी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लोगों ने लगातार पोस्ट को शेयर किया, जिससे सूचना तेजी से फैल गई। इसी क्रम में कल बिहार के सासाराम से परिजनों को फोन आया कि ऐसी ही लड़की स्थानीय बाजार में देखी गई है।

सूचना मिलते ही परिजनों ने वहां की पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने युवती को अपनी कस्टडी में लेकर सुरक्षित बैठाया और परिजन तत्काल सासाराम पहुंचकर रोशनी को घर ले आए।

अब रोशनी अपने परिवार के बीच सुरक्षित है और परिजन सोशल मीडिया की मदद तथा पुलिस का आभार जता रहे हैं।


About Author