Jaunpur news महीनों बाद भी नहीं खुला चोरी का राज, पीड़ित हुआ हताश

महीनों बाद भी नहीं खुला चोरी का राज, पीड़ित हुआ हताश
तीन घरों में सेंधमारी कर 1 करोड़ के गहने समेत चोरी हुए थे नगद 2.70 लाख
चोरी की घटनाओं का नही थम रहा सिलसिला
केराकत, जौनपुर।
जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के चिटकों व मड़ार गांव में तीन घरों से करीब दो लाख सत्तर हजार नकद व एक करोड़ से अधिक के गहनों की हुई चोरी की घटना को महीने भर बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सकी है।
बड़ी चोरी का राजफाश न होने से पीड़ित परिवारों में निराशा और आक्रोश है।
गौरतलब है कि बीते 28 जुलाई की रात चोरों ने चिटकों व मड़ार गांव में एक साथ धावा बोलते हुए तीन घरों से नकद व गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। घटना की जानकारी पर तत्काल सीओ अजीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, फोरेंसिक टीम व सर्विलांस सेल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। उस समय पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही खुलासा करने का दावा भी किया था। घटना का खुलासा तो हो न सका लेकिन उसके बावजूद हौसला बुलंद चोरों ने तमाम चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया। जिसमें पुलिस खुलासा नही कर सकी है।
चन्दवक थाना क्षेत्र में हाल में ही हुई प्रमुख चोरियां।
घटना- 1
2 सितंबर की रात हरिहरपुर (छावनी) गाँव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखो के गहनों और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को इस घटना में भी कोई सुराग नही मिला।
घटना- 2
बजरंगनगर बाजार की निवासी दुर्गावती देवी पत्नी स्व. लालजी साहू की सोने की चेन हनुमान मंदिर में दर्शन के दौरान चोरी हो गई। जिस पर पुलिस ने दबाव बनाकर गुमशुदगी की बात कह दी।
घटना 3-
थाना क्षेत्र के चंदवक पुरानी बाजार स्थित अति प्राचीन दुर्गा माता मंदिर से चोरों ने सोने का नथिया व मांगटीका चोरी कर ली। घटना के 15 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
इन वारदातो के काफी दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक न तो किसी घटना में आरोपी तक पहुंच पाई और न ही चोरी गया सामान बरामद कर सकी है। पीड़ित परिवारों को अब न्याय और कार्रवाई की उम्मीद छूट चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की किसी भी घटना का खुलासा न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को हर संभव जानकारी दी, लेकिन आज तक न चोर पकड़ में आए और न ही चोरी का सामान बरामद हुआ। इस संबंध में स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।