Jaunpur news प्रधानाध्यापक सतीश सिंह को राज्य शिक्षक पुरस्कार, मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मानित

प्रधानाध्यापक सतीश सिंह को राज्य शिक्षक पुरस्कार, मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मानित
सुइथाकला। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुरकला के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह को गुरुवार देर शाम लोक भवन लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र, शील्ड एवं अंगवस्त्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि सभी शिक्षकों व उनके परिवार को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।
सम्मान प्राप्त करने के बाद भावुक हुए सतीश सिंह ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पुरस्कार है और यह सम्मान पूरे जनपद तथा प्रदेश के शिक्षकों के लिए गर्व की बात है।
इस उपलब्धि पर विधायक बदलापुर रमेशचंद्र मिश्र, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। सभी ने कहा कि सतीश सिंह का यह सम्मान प्रदेश के शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे जौनपुर जनपद का गौरव बढ़ा है।
सतीश सिंह ने शिक्षा श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, यूपी कॉलेज वाराणसी और बीएड की डिग्री हासिल की है। उनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, शिक्षक संघों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।