Jaunpur news शाहगंज पुलिस ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार

शाहगंज पुलिस ने 13 लोगों को शांति भंग में किया गिरफ्तार
जौनपुर। थाना शाहगंज पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों से कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया।
यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन और पुलिस टीम की कड़ी निगरानी में की गई। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं
अमन, देवेन्द्र, सनी, अरविन्द, सूरज, मोनू, दीपक (सभी निवासी असरफपुर उसरहटा), रवि (निवासी कोरवलिया भादी), शिवम (निवासी चौहट्टा भागासर), विजय कुमार गुप्ता (निवासी फैजाबाद रोड भादी), शैलेश (निवासी खुदौली), बजरंगी व विकास कुमार (दोनों निवासी पक्का पोखरा)।
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक सुबाष गिरी के नेतृत्व में थाना शाहगंज पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।