Jaunpur news डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने किया पीईटी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने किया पीईटी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को कुल्हनामऊ स्थित सनबीम स्कूल परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, मूलभूत सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सभी कैमरे सक्रिय पाए गए। डीएम ने प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमणशील रहते हुए केंद्रों की निगरानी की।
उपस्थिति आंकड़े:
- प्रथम पाली : 76.24 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
- द्वितीय पाली : 77.01 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
जिलाधिकारी ने केंद्राध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
