September 7, 2025

Jaunpur news एक आदर्श विद्यार्थी ही बन सकता है आदर्श शिक्षक : चंद्रभान वर्मा

Share

एक आदर्श विद्यार्थी ही बन सकता है आदर्श शिक्षक : चंद्रभान वर्मा

करौदीकला, सुल्तानपुर। बाबू राम उजागिर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेवपुर बरचौली में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देश के महान शिक्षाविद एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे करौदीकला थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का सच्चा निर्माता है, जो देश के लिए श्रेष्ठ नागरिक तैयार करता है। एक आदर्श शिक्षक वही हो सकता है, जो पहले एक श्रेष्ठ विद्यार्थी हो, क्योंकि सीखने की ललक ही उसे बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान करने योग्य बनाती है। गुरु अपने शिष्य के जीवन से अज्ञान का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य को कुम्हार की तरह गढ़ता है—बाहर से कठोर दिखने वाले स्पर्श के साथ भीतर से संवारकर जीवन में निखार लाता है। प्रधानाचार्य अविनाश सिंह ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र के बहुमुखी विकास के लिए शिक्षक ही नींव का पत्थर होते हैं। श्रेष्ठ शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कारों और जीवन मूल्यों की शिक्षा भी देते हैं।


About Author