September 8, 2025

Jaunpur news डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने किया कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का औचक निरीक्षण, महिला समूह के कार्यों की सराहना

Share

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने किया कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का औचक निरीक्षण, महिला समूह के कार्यों की सराहना

जौनपुर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऋषित फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे करौंदा अचार को देखा और उनके कार्यों की सराहना की।

डीएम ने कहा कि महिलाएं जैम, जेली, अचार, मुरब्बा जैसे उत्पाद तैयार कर उनकी पैकेजिंग और मार्केटिंग के माध्यम से बेहतर लाभ कमा रही हैं। इससे वे न केवल स्वावलंबी हो रही हैं बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने कंपनी की सीईओ श्रीमती दुर्गा मौर्य को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि महिलाओं के विकास के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत रहेगा और उन्हें विभागीय योजनाओं से भी लाभ दिलाया जाएगा।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया, उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव, कृषि वैज्ञानिक डॉ. हरिओम वर्मा, गौरव मौर्य, हरिश्चंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


About Author